Bhaskar News Agency
Oct 27, 2019
कन्नौज (ताहिर हुसैन) गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझपुरवा के मोहल्ला बाग में सड़क न बनने पर ग्रामीणों ने की पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान की शिकायत डाक्टर जावेद के घर के उत्तर दिशा में 300मीटर की सड़क अभी तक नहीं बनपाई है ये सड़क डाक्टर जावेद के घर से लेकर पटवारी उर्फ मुजम्मिल के घर तक 300 मीटर की सड़क है इसकी दिशा पश्चिम से पूर्व है।ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी बच्चे गिर पड़ते हैं सड़क का पानी घरों में प्रवेश करता है बुजुर्गों को मस्जिद जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि ये सड़क कई सालों से कच्ची खंडर सड़क है जो ना बनने पर हम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।