Bhaskar News Agency
Nov 02, 2019
कासगंज (अंकित सक्सेना) कासगंज जनपद के एक गांव में बीमारी का बड़ा प्रकोप सामने आया है। पिछले पांच दिन में तीन लोगों की मौत हो गई और गांव में 70 फीसदी लोग बीमार पड़े हुए हैं। प्रधान की खबर पाकर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर जांच परीक्षण शुरू कर दिया है। यह मामला कासगंज शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव भैंसोरा खुर्द का है। पांच हजार के आबादी बाले इस गांव में बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वैसे अधिकतर लोगों को डेंगू होने की आशंका जताई जा रही है।
ग्राम प्रधान जी कहिन
गांव के प्रधान रामदीन की मानें तो पिछले पांच दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मुन्नीलाल, आरती और शालू नाम की महिला शामिल है। जबकि गांव 70 प्रतिशत लोग अभी भी बीमारी के चपेट में हैं। यही नहीं, यहां के कई लोग अलीगढ़, आगरा और दिल्ली के अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। बीमारी के चलते गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से लोग एक दूसरे के घरों में जाने से कतरा रहे हैं. यही नहीं, स्कूल भी बंद पड़े हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच परीक्षण शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक मरीजो में प्लेट कम हो रही हैं। जबकि कुछ मरीज वायरल फीवर के शिकार हैं। फिलहाल चिकित्सकों ने तीन घंटे में तीन सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण किया है. हालांकि असल सवाल तो यह है कि बीमारी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को कोई भनक तक लगी।