गलियों की मरमत न होने के कारण गाँव का आवागमन हो रहा बाधित

Bhaskar News Agency

Sep 17, 2019

फर्रुखाबाद/ कायमगंज (अंकित सक्सेना 4669)- कायमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिराऊ की गलियो का नहीं हो रहा है सुधार कई गलियां उखड़ी पड़ी है जिससे लोगों को गलियों में निकलने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गांव के लोगों ने प्रधान से इस बात से गलियों की गुहार लगाई। लेकिन प्रधान सर्विस कठेरिया इस बात पर कोई गौर नहीं कर रहे है और हर बार लोगों को यह कहकर बहला देते है कि बनवा देंगे लेकिन अभी तक एक गली का कोई सुधार नहीं कर रहे है गलियों में बारिश का पानी भर जाता है जिससे छोटे-छोटे बच्चों में बड़े बूढ़ों लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पर प्रधान पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।