गलत इंजेक्शन लगाने पर तुरंत युवक की हुई मौत

Bhaskar News Agency

Nov 01, 2019

कन्नौज (ताहिर) ब्लॉक जलालाबाद के गावों डिकसरा के रहने वाले अंकित पाण्डे की जबलपुर में मेट्रो हास्पिटल में मौत हो गयी ! पिता अनिल पाण्डे कुछ समय से जबलपुर में रह रहे थे ! अचानक अंकित पाण्डे को बुखार आया तो मेट्रो हास्पिटल में दिखाने गए वहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया कई दिनों तक भर्ती रहा। तो डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर तुरंत युवक की मौत हो गई।