Bhaskar News Agency
Sep 24, 2019
फर्रुखाबाद राजेपुर (विश्व प्रताप सिंह 4688)- थाना अमृतपुर के सुभानपुर में गरीब किसानों ने बिजली के कनेक्शन कर आए हैं शासन की मनमानी देखते हुए उन पर कटा बिल चल रहा है एक बल्ब जलाने पर भी दो हजार तीन हजार रुपए का महीने में बिल आ रहा है ग्रामीण लोग बहुत परेशान हैं बिल निकालने आते लड़कों से ग्रामीण अगर कोई बात पूछते हैं तो वह भी अदा भरी बातों से उस बात को टाल देते हैं लेकिन उन्हें कोई बात सुझाव वाली नहीं बताते हैं कुछ ऐसे भी ग्रामीण हैं जिनके कनेक्शन होने पर के बिना बंदी के बिल होने के बावजूद भी ₹2000 महीने बिल आ रहा है आरोपी ग्रामीण पप्पू शिव रतन सिंह संजू राजेश्वरी सुरेंद्र सिंह रेखा बृजेश आदि लोग परेशान हैं ई समय शासन की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।