Bhaskar News Agency
Oct. 12, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक) कलेक्टेट सभागार में आहूत कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली तथा अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकरी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। उन्होने ने समीक्षा में मण्डी समिति हरदोई व शाहाबाद की खराब राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगली बैठक तक सभी विभागाध्यक्ष अपनी राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य तक करा लें अन्यथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने वाले संबंधित विभागाध्यक्षों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, ईओ, मण्डी सचिव सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
अभियोजन कार्यो की समीक्षा में श्री सिंह ने सभी उपस्थित शासकीय अधिवक्ताओं से कहा न्यायालय में चल रहें पास्को एक्ट, 302, 307, 376 सहित अन्य गम्भीर धाराओं के अपराधियों की जमानत न होने दें तथा गवाहों आदि के माध्यम से उन्हें सजा दिलायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिवक्ताओं उनके न्यायालय में लम्बित प्रकरणों के सम्बंध में जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कु0 ज्ञान्जंय सिंह एवं शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहें।