Bhaskar News Agency
Nov 23, 2019
संवाददाता (मोहम्मद अफजल रजा) निघासन पलिया मार्ग पर पलिया से 9 किलोमीटर दूरी पर हुआ एक दर्दनाक हादसा गन्ने की भरी ट्राली में बोलेरो ने पीछे से बड़ी तेजी से मारी टक्कर बोलेरो का अगला हिस्सा पहचानने के काबिल नहीं है इस हादसे से या पता चलता है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी यह गाड़ी कहां की है अभी तक यह नहीं पता चल पाया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करके जो लोग चोट से पीड़ित थे उन्हें अस्पताल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है इस हादसे में या मालूम हुआ होता है कि बोलेरो काफी तेज रफ्तार से पीछे से गन्ने की भरी ट्राली में टक्कर लगी है बोलेरो का नंबर HR 49 E 2441 है पुलिस कार्रवाई कर रही है!