Bhaskar News Agency
Sep 8, 2019
फर्रुखाबाद/कमालगंज(रिषभ गुप्ता) – कमालगंज शहर में विगत 10 वर्षो से होता चला आ रहा गणेश महोत्सब में हर बार की भांति इस वर्ष भी झाकियों को देखने के लिए उमड़ा भक्तो का सैलाव। कमालगंज के प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस में रखी श्री गणेश प्रतिमा की माहा आरती को देखने के लिए हर शाम को भक्तो की भीड़ जमा हो जाती है। झांकिओ का आनंद लेने के दूर दूर के गाँवो से आस पास के क्षेत्र के लोग विघ्नहर्ता की महा आरती व झांकिओ को देखने के लिए हर शाम भक्तो की भीड़ जमा हो जाती है। यंहा के लोगो का कहना की जोभि भक्त यहाँ विघ्नहर्ता की महा आरती के आयोजन में आता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते है। इस मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र महेश्वरी ने कहाँ कि हम सभी लोग सालों से भगवान गणेश की प्रतिमा का स्थापना कर उनका गुणगान करते है इससे हम सभी लोगों के कष्ट कट जाते है।