Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
पन्मा- देश-दुनियां में उज्जवल किस्म के हीरा खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना में गणेशात्सव के पहले दिन एक मजदूर की किस्मत चमक गई। उसे लीज पर ली गई एक उथली हीरा खदान से चार कैरेट चार सेंट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसकी कीमत लाखों रूपए में हैं। मजदूर का कहना है कि अब वो अच्छी तरह से रह सकेगा और अपने बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ा-लिखा सकेगा।
हीरा अधिकारी एएम पांडे ने बताया कि सरकोहा स्थित उथली हीरा खदान में किशोर कुशवाहा नामक व्यक्ति और उसके साथियों को चार कैरेट चार सेंट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। हीरे का मुल्य न्रिर्धारण अभी नहीं किया जा सका है। जो अधिकारी हीरे का मूल्य निर्धारण करते हैं वे प्रशिक्षण में पन्ना से बाहर गए हुए हैं। हीरे का पंचनामा बनाकर खजाने में रखवा दिया गया है। जब मुल्य न्रिर्धारण अधिकारी आ जाएंगे। उस समय किशोर कुशवाहा और उसके साथियों को फिर से बुलाकर उनके सामने हीरे का मूल्य निर्धारण किया जाएगा।