गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर 1 की मौत 7 घायल

Bhaskar News Agency

Sep, 15, 2019

फर्रुखाबाद(रवि कुमार राजपूत)- कायमगंज अलीगंज मार्ग पर ग्राम नियामतपुर बिलावली के पास सड़क पार कर रही महिला को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी ट्रैक्टर सवार तीन दर्जन लोगों में से अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला मोहन निवासी एक युवक की मौत हो गई अधिकांश लोग चोटिल हुए 7 घायलों को कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जिसमें 4 लोगों को गंभीर हालत के कारण लोहिया अस्पताल रेफर किया गया सीमावर्ती जनपद एटा थाना अलीगंज क्षेत्र गांव नगला मोहन निवासी गिरीश राजपूत की मां का देहांत हो जाने पर उनकी अंत्येष्टि के लिए लोग ट्रैक्टर से कायमगंज तहसील के ढाई घाट गंगा तट पर आए थे अंत्येष्टि के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठ कर वापस जा रहे थे अलीगंज मार्ग ग्राम नियामतपुर बिलावली के पास सड़क पर आ गई एक महिला को बचाने के प्रयास में चालक ने हड़बड़ी में स्टेरिंग काटा जिससे ट्राली सहित ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा मोहन नगला निवासी 35 भर्ती राजेश पुत्र रामपाल उसके नीचे दब गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ट्राली में सवार करीब 3 दर्जन लोग चोटिल हुए इसमें नंगला मोहन निवासी राजवीर पुत्र नेत्रपाल जगदीश पुत्र हरिलाल दीनदयाल श्याम सिंह पुत्र हरपाल रामप्रकाश पुत्र मलखान जवाहरलाल पुत्र चेतराम शिवराज पुत्र रामदीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद श्याम सिंह राम प्रकाश जवाहर लाल ब शिवराज को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया राजेश की मौत की सूचना पर पत्नी पिंकी वह मासूम पुत्र आशीष पुत्री काजल और मां मोर श्री सहित परिजन पहुंचे तो घटनास्थल पर कोहराम मच गया विधायक अमर सिंह खटीक घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों को दिलासा दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।