Bhaskar News Agency
Oct. 13, 2019
फर्रुखाबाद (आदेश कुमार)- फर्रुखाबाद बीबीगंज मां गायत्री शक्तिपीठ से रोशनाबाद मार्ग की स्थिति बहुत ही नाजुक एवं सड़क के दोनों तरफ बरसात में होने वाले गड्ढे बन गए हैं जिस से निकलने वाले यात्रियों को दूसरे बहन को साइड देने में बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो अपने बहन को रोकना पड़ता है और दूसरे के निकलने का इंतजार करना पड़ता है तब वह आगे चलता है पूरे रोड पर कहीं पर भी यह भरोसा नहीं है कि यहां पर गड्ढा नहीं होगा फर्रुखाबाद पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की निगरानी दुरुस्त तरीके से नहीं करता है बीते दिनों पहले फर्रुखाबाद से कायमगंज मार्ग पर जो कृष्णा पेट्रोल पंप है वहां पर हमारे द्वारा एक सूचना दी गई थी तब जाकर इन्होंने मिट्टी और वहां ईटों के टुकड़े उस गड्ढे में डलवाए थे और यातायात व्यवस्था दुरस्त की गई थी ।