Bhaskar News Agency
Nov 10, 2019
फर्रुखाबाद(संजीव कश्यप)- सदर कोतवाली की चौकी पांचाल घाट क्षेत्र के गाँव धीमरपुरा मे गंगा जी मे पैसे ढूंढ रहे बच्चों को दो हैंड ग्रेनेड मिले, धीमरपुरा के ही रहने वाले नाबालिग बच्चा राम अपने अन्य साथियों के साथ गंगा में पैसे ढूंढने के लिए गया था तभी उसे एक प्लास्टिक का थैला मिला जिसमें वजन होने के कारण उसने उसको पलट दिया तो उस थैले में से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड निकले जिस की जानकारी उसने अपने घर वालों को दी फिर उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी जानकारी होने पर सबसे पहले सिपाही सुरेंद्र उसके चौकी प्रभारी आर के शर्मा पहुंचे जिन्होंने उच्च अधिकारियों को ग्रेनेड मिलने की जानकारी दी ग्रेनेड मिलने से आसपास के सैकड़ों लोग उसको देखने के लिए जमा हो गए घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी मन्नीलाल गॉड ने बच्चे से पूरी जानकारी ली ! अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने ने बताया कि जानकारी होने पर पहुंचा तो पता चला कि धीमरपुरा के दो बच्चों राम और विशाल गंगा में स्नान कर रहे थे तभी उनको प्लास्टिक के थैले में 2 ग्रेनेड मिले उनकी जांच की जा रही है!