Bhaskar News Agency
Dec 08, 2019
फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) सदर व कायमगंज विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर जिले के विकास और जन भावनाओं को अवगत कराते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे फर्रूखाबाद से निकाले जाने की सिफारिश की। उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर सिफारिश की।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक ने गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से होकर निकालने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के फर्रुखाबाद से निकालने को लेकर जनपद में गंगा नदी के किनारे सर्वे व भूमि का चिह्नीकरण हुआ था। इससे जिले के लोगों को उम्मीद थी।
हाल ही में एक्सप्रेस-वे जनपद बदायूं, शाहजहांपुर व हरदोई से होकर निकलने की जानकारी हुई है। इसको लेकर लोगों में चिंता व रोष व्याप्त है। गंगा एक्सप्रेस-वे गंगा व रामगंगा नदियों के बीच बनने से लोग बाढ़ की विभीषिका से भी मुक्त होंगे। जिले में भारतीय सेना के सिख लाई रेजीमेंटल सेंटर व राजपूत रेजीमेंट सेंटर हैं। आलू उत्पादन में भी फर्रुखाबाद प्रदेश में अग्रणी है। एक्सप्रेस-वे से विकास की सम्भावनाएं बढ़ेगी। सदर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भाव से बात की। आश्वासन दिया इस संबंध वह संबंधित विभाग व अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। वह फर्रुखाबाद के विकास के लिए गंभीर हैं।