Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) फर्रुखाबाद जनपद से गंगा एक्सप्रेसवे निकाले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला। लालगेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। वहां किसी जनप्रतिनिधि के न पहुंचने पर वकीलों ने चार सूत्री ज्ञापन फव्वारे पर चस्पा कर दिया।तहसील बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतर सिंह कटियार, महामंत्री रत्नेश यादव, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे, सपा नेता रामसनेही, मुन्ना यादव, मंजेश कटियार आदि के साथ तहसील व रजिस्ट्रार कार्यालय में काम बंद कराया। इसके बाद तहसील से गंगा एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर के जुलूस निकाला गया। इसमें प्रसपा के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता, जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष चांद मोहम्मद खान समर्थकों के साथ शामिल हुए। शहर में होते हुए जुलूस लालगेट पर पहुंचा। वहां प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। हालांकि मौके पर कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। इससे चार सूत्री ज्ञापन फव्वारे पर चस्पा कर दिया गया।
प्रसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह आम जनता की लड़ाई है। गंगा एक्सप्रेसवे की मांग की शुरुआत प्रसपा ने ही की है।
इसलिए पार्टी अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है। प्रदेश सचिव ने कहा कि समाज के हर वर्ग को गंगा एक्सप्रेसवे की लड़ाई को सड़कों पर निकलना चाहिए। तहसील बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने कहा गंगा एक्सप्रेसवे जिले से होकर निकाले जाने की मांग तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी से की गई थी। अब इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा। सचिव रविनेश चंद यादव ने कहा कि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने ज्ञापन लेने का समय दिया था लेकिन वह नहीं आए। ध्रुव सक्सेना, अजय त्रिवेदी अज्जू, संजय चावला, दिनेश सक्सेना, बृजेश यादव, ओम प्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे।