खैराबाद नगर पालिका प्रशासन की नाकामी व छिड़काव बन्द होने डेंगू ने फिर से पैर पसारे के नगर में डेंगू के छह नये मरीज और मिले

Bhaskar News Agency

Nov 21, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्रा) खैराबाद नगर पालिका क्षेत्र के रौजादरवाजा व अन्य मोहल्लो में कुछ दिन पहले डेंगू के लगभग 70-80 मरीज मिलने पर नगर पालिका प्रशासन के हाँथ-पाँव फूल गये और प्रशासन ने आनन-फानन में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए नगर में छिड़काव,फॉगिंग, साफ-सफाई के कार्य युद्ध स्तर पर कराया था जिसके चलते नगर के डेंगू का असर कम हुआ था । लेकिन खैराबाद कस्बे में डेंगू का प्रकोप कम होते ही छिड़काव बन्द कर दिया फॉगिंग भी कम कर दी और नगर में साफ-सफाई भी कम होने लगी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने लगे ।
नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते मंगलवार को डेंगू के छह नए मरीज और मील मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्लेवार मरीजों की जांच कर रही है। इन पीड़ितों में सबसे अधिक पांच मरीज महेंद्रीटोला के है।कस्बे में डेंगू से शिकार मरीजों का आंकड़ा 94 पहुंच गया है।

खैराबाद में डेंगू का असर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार कस्बे का डेंगू से सबसे प्रभावित मोहल्ला महेंद्रीटोला है। मंगलवार को किरन गुप्ता,श्रद्धा गुप्ता, रुपेश गुप्ता,जाहिद व किसन सभी निवासी महेंद्रीटोला के है इन सभी को तेज बुखार आ रहा था। पहले इन्होंने बुखार को हल्के में लिया।लेकिन जाँच में डेंगू की पुष्टि हुयी।