खेत से घर लौट रहे दलित युवक से की मारपीट

Bhaskar News Agency

Nov 29, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक) खेत से घर लौट रहे दलित बिरादरी के युवक के साथ दंबगो ने मार पीटकर जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के गांव कहारकोला निवासी लव कुश द्वारा थाने पर दिए गये प्रार्थना-पत्र मे कहा गया है कि गन्ने की छील कर घर लौटते समय पहले से मारने की फिराक मे बैठे गाँव निवासी सोनू पुत्र विजय प्रकाश,भानू पुत्र नारायण प्रकाश, नारायण प्रकाश पुत्र रामेश्वर, विजय प्रकाश उर्फ छोटे भैया पुत्र रामेश्वर, अमरनाथ उर्फ कल्लू पुत्र राजेंद्र आदि ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे शोर-शराबे की आवाज सुनकर गांव निवासी राम फेरे ने जब मौके पर पहुंच कर बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा इस संदर्भ में जब थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी चांही गयी तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा ।