Bhaskar News Agency
Nov 19, 2019
- पांच बेटों के साथ दबंग ने पति पत्नी के तोड़े हाथ-पैर
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) खेत में गाय पड़ जाने को लेकर दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने महिला और उसके पति का हाथ भी तोड़ा ।इतना ही नहीं दबंगों ने उसके पति और पुत्र को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया ।खेत मालिक अवधू और उसके पांच बेटों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। घायलों में कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए है ।मारपीट धम्मौर थाना क्षेत्र के मनभौना गांव में हुई है।