Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
सीतापुर (विमलेश कुमार) बथुवा बीनने गई बालिका से गैंगरेप किया गया। शर्मनाक घटना करने वालों ने गन्ने के खेत में रात भर उसे बंधक भी बनाए रखा। बुधवार सुबह तलाश करते हुए परिजन गांव के बाहर पहुंचे तो पीड़िता बेसुध अवस्था में गन्ने के खेत में मिली। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज कर लिया है। मामला तालगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
14 वर्षीय बालिका मंगलवार देर शाम खेत में बथुवा बीनने के लिए घर से निकली थी। बालिका के पिता का कहना है कि वह और उसका पुत्र खेत में काम कर रहे थे इसीलिए घर पर मौजूद लोगों को यही लगा कि बालिका उन लोगों के साथ है। घर पहुंचे तो पता चला कि बथुआ लेने गई बालिका घर ही नहीं लौटी। तलाश शुरू हुई तो गांव के बाहर गन्ने के खेत में बालिका बेसुध अवस्था में मिली। किसी तरह उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ लहरपुर अखण्ड प्रताप सिंह तालगांव पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तहकीकात के बीच गांव वालों और परिजनों से जानकारी ली गई। बाद में पीड़िता से पूछा गया तो उसने बताया कि गांव के बाहर उसे योगेन्द्र और रूपेश मिले थे। इन लोगों ने उसे अकेला जानकर जबरन गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
सुबह होते परिजनों को सूचना मिली, तो उसे गांव के बाहर से लाया गया। इंस्पेक्टर तालगांव रनवीर सिंह का कहना है कि बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और उपचार कराकर विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।