खेत की मेड काटने को लेकर मारपीट एनसीआर दर्ज

Bhaskar News Agency

Nov 07, 2019

फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)-नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव आसलपुर निवासी राजेंद्र सिंह अपने खेत पर आज गुरुवार को आलू की फसल में पानी लगा रहे थे तभी पड़ोसी अरविंद दीपक आलोक प्रदीप निवासी आसलपुर का पड़ोस में खेत है उन्होंने राजेंद्र से मैं और काटने की शिकायत की जिस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए मारपीट में राजेंद्र सिंह व उनका भतीजा सुनील कुमार घायल हो गया पुलिस घायल राजेंद्र व सुनील का चिकित्सकीय मेडिकल कराया राजेंद्र सिंह की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है !