खेत की मेड़ काटने पर चले लाठी डंडे कई लोग हुए घायल

Bhaskar News Agency

Nov 02, 2019

कन्नौज (ताहिर) ब्लॉक जलालाबाद के गावों अनौगी में खेत की मेड़ काटने पर चले लाठी डंडे ! जलालाबाद के अनौगी गावों के रहने वाले रामप्रकाश कठेरिया अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे इतने में उनके ही गावों के सियाराम जिनका खेत रामप्रकाश के खेत के पास में है आगये।तो जब सियाराम ने देखा कि उनकी मेड़ कटी हुई है तो सियाराम ने उनसे बातचीत की तो रामप्रकाश कठेरिया ने कहा कि मेड़ ट्रैक्टर से कट गई है मेड़ को सही करवा दिया जाए गा लेकिन बातचीत होते होते दोनों पच्छों में तनाव का मामला इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे चलने लगे यहां तक कि सियाराम पक्ष के काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे मामला इतना गंभीर हुआ कि सियाराम पच्छ के लोग कोतवाली पहुंच गए।