Bhaskar News Agency
Oct. 13, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)डीसीएम श्रीराम समूह की चीनी मिल लोनी के प्रांगण में आहूत वृहद किसान यन्त्र मेले एवं गोष्ठी का उद्घाटन प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी उ0प्र0 श्री संजय आर भुसरेड्डी ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसान यन्त्र मेले के अवलोकन के दौरान प्रमुख सचिव ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाई कृषि यन्त्रों की प्रर्दशनी को देखा तथा छोटे टैªक्टर को चला कर भी देखा।
इसके उपरान्त किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव ने किसानों से कहा कि वर्तमान में मशीनी युग आ गया है और किसान अपनी खेती में विविधता लाते हुए मशीनों के माध्यम से खेती करें जिससे समय की बचत होने के साथ ही खेत की जुताई, बुवाई एवं अन्य कार्य शीघ्रता से होगें और लेबर भी कम से कम लगाने की जरूरत पड़ेगी। उन्होने किसानों से कहा कि अपनी उन्नत खेती के लिए समय-समय पर अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करायें और कृषि वैज्ञानिकों के बताये अनुसार खेतों में प्रमाणिक बीज का प्रयोग करें और खेतों में देशी खाद डाले। प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके साथ ही किसान कम लागत में अपनी आय दुगनी करने के लिए गन्ने की खेती में ही आलू, गोभी आदि को भी लगाने के साथ ही पशु पालन भी जरूर करें, इससे किसानों को गन्ने की आय के साथ अन्य फसलों से भी फायदा होगा और वह अपनी आय दोगुनी कर सकते है।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए डीएसएम श्रीराम समूह चीनी मिल के अधिशासी निदेशक रोशन लाल टामर ने बताया कि जनपद हरदोई में समूह के माध्यम से चार चीनी मिलों का संचालन किया जा रहा है और गन्ना किसानों का गन्ना क्रय करने से लेकर भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया पूरी पारर्दशित के साथ की जा रही है और किसानों को कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से समय-समय पर प्रशिक्षित भी जाता है। इस अवसर पर संयुक्त उपायुक्त वाई0एस0 मलिक, उप गन्ना आयुक्त सत्येन्द्र सिंह के साथ कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को सम्बोधित किया। गोष्ठी में प्रमुख सचिव ने कृषि यन्त्र मेले से टैªक्टर क्रय करने वाले किसानों को टैªक्टर की चाबी प्रदान की तथा अच्छा गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी शना आफरीन सहित सभी चीनी मिलों के प्रबन्धक एवं अधिकारी, गन्ना सोसाइटी के पदाधिकारी, पत्रकार बन्धु एवं भारी संख्या में किसान आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मिल के विवके तिवारी द्वारा किया गया।