खेतों पराली जलाने की शिकायत पर जांच शुरू

  • भय से खेत जोतवा दिए किसान।
  • भदैंया के जादीपुर गांव का मामला
  • डीडी कृषि ने गठित की जांच कमेटी

Bhaskar News Agency

Nov 09, 2019

सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) निमय-कानून को ठेंगा दिखाते हुए जादीपुर गांव में खेत में पराली जलाए जाने का मामला शिकायत के बाद तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों की
शिकायत पर कृषिउपनिदेशक ने जांच टीम गठित कर दी है। इसकी भनक लगते ही किसान आनन-फानन में खेत जोतवा कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश में जुटे हैं।

बढते प्रदूषण के चलते अदालती आदेश के बाद जिले में पराली जलाने का मामला कम नहीं हो रहा है।जादीपुर गांव में आधा दर्जन किसानों ने गत दिनों मशीन से धान कटवाने के बाद अपशिष्ट
(पराली) कई बीघे फसल के खेत में फूंक दी। घंटों जहरीला धुंआ आसमान में पहुंचता रहा।प्रकरण की शिकायत हुई तो आनन-फानन में आरोपित किसानों ने खेत को जोतवा
दिया। खेत से साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है। इस बावत कृषिउपनिदेशक शैलेंद्र शाही ने बताया कि प्रकरण की शिकायत मिली है। टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही स्थलीय जांच करवाने के बाद दोषियों के खिलाफ
विधिपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। साथ उन्होंने अन्य किसानों को भी जागरूक
करते हुए कहाकि खेतों में पराली न जलाएं, इससे मिट्टी की उर्वराशक्ति कमजोर होती है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है।