खेती में विविधता लाते हुए खेती के साथ पशु, मधुमक्खी पालन के व सब्जी आदि की खेती करें:-पुलकित

Bhaskar News Agency

Oct 31, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) रसखान प्रेक्षागृह में कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए जीरो बजट/प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला एवं जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्र तथा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कृषि पर आधारित विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है। उन्होने जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त कराते हुए प्रदेश में जनपद को अग्रणी स्थान दिलाया है, जो जनपद के लिए गौरव की बात है। श्री मिश्र ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों से कहा कि अपने खेतों मंे रसायनिक खादों आदि का प्रयोग न करें बल्कि जैविक खादों का प्रयोग करें और कम लागत मंे अपनी आय दोगुनी करें।
गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं प्रगतिशील कृषकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुसार जीरो बजट में प्राकृतिक विधि से खेती करें और अपने खेतों में गोबर, गौमूत्र से निर्मित खाद का प्रयोग करें और खेती में विविधता लाते हुए खेती के साथ पशु, मधुमक्खी पालन के साथ सब्जी आदि की खेती भी करें तथा सोलर पैनल से चलने वाले छोटे कृषि यंत्रों का खेती में प्रयोग करें और कम लागत में अपनी आय दोगुनी करें। उन्होने कहा कि दीपावली से पहले जनपद के कुछ कृषकों को जनपद कानपुर एवं फरूखाबाद भेजे गये थे जिन्होने कृषि उपयोगी जानकारी प्राप्त कर अपने खेतों में उनका प्रयोग प्रारम्भ किया गया है और इन्ही किसानों के माध्यम एवं ग्राम प्रधानों का सहयोग से अन्य किसानों को कृषि उपयोगी जानकारी देने हेतु ब्लाक स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में 75 पशु आश्रय स्थल संचालित है और 55 ग्राम पंचायतों में नये पशु आश्रय स्थलों का निर्माण चल रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान गौवंशों का पालन करने हेतु पशु आश्रय स्थलों से गौवंश प्राप्त करें और उनके माध्यम से अपनी खेती करने के साथ उनके गोबर एवं गौमूत्र से खाद बनाकर उस खाद को अपने खेतों में डालें। जिलाधिकारी ने कहा कि आज की गोष्ठी में कृषि, सिंचाई, पशु विभाग आदि द्वारा दी जा रही जानकारियों को प्राप्त करें और कृषि यंत्रों पर मिलने अनुदान का लाभ उठायेें।
गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जेएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा व स्वरोजगार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा कृषकों ने भाग लिया।