Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
फर्रुखाबाद – मोहम्मदाबाद/ विकास क्षेत्र इमादपुर हीरामन के संतोष कुमार शरमा के घर के ऊपर से खुले तारों से सपलाई होती है। उन तारो से सभी ग्राम वासी अपना कटिया डाल कर अपने घरों में विजली का आनंद लेते है। चाहे कनेक्शन हो या न विधुत करमचारियो कोई मतलब नहीं। पावर हाउस नीवकरोरी मोहम्मदाबाद के फीडर बरा केशव के किसी भी करमचारियो का कोई अता पता नहीं है। कहाँ है कौन है। संतोष कुमार का आरोप है।कि खुले तार होने से रामदास राजपूत का कटिया हमारे घर के दरवाजे से होकर निकला है। और वही तार में उनका कटिया पड़ता है। वही से तार कतर जाता है ऐसा क ई बर हुआ जो कि हदसा होने से वचा उसी तरह आज भी सुबह लगभग 6 वजे तार टूट गया। जिससेे भैंस वाल वाल बच गयी जब कि सारे गाँव में केवल का काम पूरा हो गया है। लेकिन केविल से कोई कनेक्शन न होने से लोगों को काफी परेशानी का समना करना पड़ता है। विधुत विभाग को को ई चिंता नहीं।