खाता धारकों की कम संख्या पर डाकघर प्रभारी को लगाई फटकार

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्र ) नगर के डाकघर में खाता धारकों की कम संख्या पर निदेशक डाक सेवाएं बेहद खफा हुए। डाकघर प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए चालू माह में एक हजार नए खाते खोलने के निर्देश दिए। बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान डाकसेवा निदेशक विभागीय सेवाएं में आने वाली कमियां पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं।
डाकसेवा निदेशक कृष्ण कुमार यादव बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे नगर के डाकघर आ पहुंचे। अचानक डाकसेवा निदेशक के पहुंचने पर डाक कर्मियों में हड़कंप मच गया। औचक मुआयने के दौरान डाकघर में खाता धारकों की कम संख्या देख उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डाकघर प्रभारी को फटकार लगाते हुए दिसंबर माह के अंत तक एक हजार नये खाते खोलने के निर्देश दिए।
आधार कार्ड प्रति दिवस 40 की जगह 60 बनाए जाने, एक राष्ट्र एक बैंक की तर्ज पर आधार इनबिल्ड सिस्टम के माध्यम से ग्रामीणों को 10 हजार रुपये तक का भुगतान घर पर ही किए जाने के निर्देश दिए। डाक सेवाओं में आ रही कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने घर-घर जाकर 10 साल की उम्र वाली सभी बालिकाओं को प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाने की बात कही।
डाक सेवाओं को पूर्णतया डिजिटल टेक्नोलॉजी में रूपांतरित करने को लेकर उन्होंने दर्पण एप को प्रयोग में लाए जाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक डाकसेवाओं के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डाकघर प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव व अन्य डाककर्मी मौजूद रहे।