Bhaskar News Agency
Nov 03, 2019
सीतापुर ब्लाक गोंदलामऊ, ग्राम नर बीरपुर से निजामपुर पर को जाने वाली रास्ता बहुत खराब है जिससे गन्ने भरी ट्राली निकालने में बहुत दिक्कत होती है यहां पर कई ट्रेक्टर ट्राली पलट चुकी है! ग्रामीणों का कहना है की कई बार किस समस्या के बारे में आलाधिकरियो को सूचना भी दी मगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुयी है! अब देखना यह है की इन लोगों की निराशा जनक सोच आशा में कब बदलेगी! लोगों का यह भी कहना है की अधिकारीयों ने आश्वाशन भी दिया है की जल्द से जल्द इस समस्या से निपट लिया जायेगा !