खरीद केंद्रों पर व्यवस्था अधूरी, धान के खरीद होती नहीं आ रही नजर

Bhaskar News Agency

Nov 02, 2019

फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) केंद्रों पर दूसरे दिन भी धान की खरीद नहीं हुई। पीसीएफ के केंद्र पर न कोई व्यवस्था और न ही केंद्र प्रभारी मौजूद मिले। तहसील क्षेत्र में चार धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हॉट शाखा राजेपुर, पीसीएफ का कुबेरपुर कुतलूपुर, यूपी स्टेट एग्रो का अलीगढ़ और कल्याण कर्मचारी निगम के निबिया चौराहा पर धान खरीद केंद्र बनाया गया है।
किसी भी खरीद केंद्र पर दूसरे दिन भी धान नहीं आया। हॉट शाखा राजेपुर के केंद्र प्रभारी सावन कुमार ने बताया है कि दो किसानों ने संपर्क कर दो दिन बाद धान लाने को कहा है। गांव अलीगढ़ के केंद्र प्रभारी राम प्रकाश ने बताया है कि केंद्र पर धान आने में अभी एक सप्ताह लगेगा। कुबेरपुर कुतलूपुर स्थित पीसीएफ के खरीद केंद्र पर न कोई व्यवस्था और न ही केंद्र प्रभारी मौजूद थे। लिपिक संदीप कुमार ने बताया कि बारदाना गोदाम में बंद है। किसान धान नहीं ला रहे हैं।