खराब सीसी कैमरों को ठीक कराकर पुनः चालू करायें:- जिलाधिकारी बंदीगृहों एवं बंदियों की नियमित तलासी करायें- पुलिस अधीक्षक

Bhaskar News Agency

Sep 28, 2p19
हरदोई। पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज जिला कारागार का 50 अतिरिक्त पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने द्वारा समस्त 17 बंदी बैरिकों का गहण निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान बंदियों के थैले, बैक, विस्तर आदि की सघन तलासी ली गयी और तलासी के दौरान किसी बंदी के पास कोई आपत्ति जनक/संदिग्ध वस्तु नही पायी गयी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी बंदीगृहों, चिकित्सालय तथा रसोई घर में लगे सीसी टीवी के बारे में जानकारी ली, कुछ कैमरे बन्द होने पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह से कहा कि जो कैमरे खराब हो गये है उन्हें शीघ्र ठीक कराकर पुनः चालू करायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी जेल अधीक्षक से कहा कि बंदीगृहों एवं बंदियों की नियमित तलासी करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट स्थित सदर माल खाना का निरीक्षण किया तथा एक पुराने माल खाने की जर्जर स्थित पर उसका पुनः निर्माण कराने तथा एक नये माल खाने के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारी एवं पीडब्लूडी अधिकारियों से सम्पर्क कर चयनित स्थल की नाप आदि करा ली जाये और उसके बाद ही निर्माण की प्रक्रिया अमल में लायी जायें।
इसके उपरान्त थाना लोनार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपराध, टाप टेन, त्यौहार, लम्बित प्रकार आदि रजिस्टरों को देखा तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री, शासन, आनलाइन एवंज जन मिलन से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का समयबद्व तरीके से निस्तारण करायें और किसी प्रकार की कोई भी शिकायत लम्बित न रहने दें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाने के माल खाना, कम्प्यूटर रूम, बंदीगृह आदि को भी देखा तथा थाने में खड़ें वाहनों के निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला ग्राम्य विकास संस्थान के हाल में चल रहे एनआरएलएम के अन्तर्गत समूह रखी, एम वन विषक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में 45 में से 35 समूह सखी प्रशिक्षण प्राप्त करती मिली। जिलाधिकारी ने सेमिनार हाल, कार्यालय, छात्रावास, गोष्ठी कक्ष तथा परिसर आदि की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। परिसर में उगी बड़ी-बड़ी घास को कटवाने के निर्देश जिला प्रशिक्षण अधिकारी विजय प्रताप सिंह को दिये

लक्ष्मीकान्त पाठक पत्रकार हरदोई