फर्रुखाबाद – ब्लाक शमशाबाद (पंकज कुमार 4687 )- ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम गडरिया नगरा में गली में उजाला ना होने के कारण ग्रामीणों में दिखा रोष सरकार द्वारा लाइटों के खंभे लगाए गए हैं सारे गांव में उजाला रहता है लेकिन यह खम्मा ऐसा है इस पर लाइट तो है लेकिन उजाला नहीं इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है लगभग 7 महीने से यह लाइट खराब पड़ी है लेकिन इसका कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगों ने प्रधान जी से कहा लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं क्योंकि प्रशासन की तरफ से कोई कोई शक्ति नहीं हो रही है जिससे यह लाइट सुधारी जाए लोगों को रात में बहुत परेशानी होती है उनके जो पशु है वही बनते हैं उजाला ना होने के कारण उनके चोरी होने का भी डर रहता है।