खनन माफियाओं पर चला खनन विभाग का हंटर ,अलग-अलग थाने अन्तर्गत ट्रकों को पकड़ कर किया सीज

Bhaskar News Agency

Nov 06, 2019

सुल्तानपुर(शिव पांडेय) जिलाधिकारी सी इंदुमति के आदेश पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय की अगुवाई में निकली खनन विभाग की सयुक्त टीम,क्षेत्रीय खनन अधिकारी अयोध्या डॉ गौतम कुमार दिनकर व खनन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की सयुक्त टीम ने किया तबतोड़ छापेमारी रायल्टी चोरी व ओवरलोड ट्रको को पकड़ किया गया सीज* कूरेभार थाना क्षेत्र में 6 व पीपरपुर थाना क्षेत्र में 3 ट्रको को पकड़ किया गया सीज, खनन विभाग की इस कार्यवाही से रायल्टी चोरी व ओवरलोडिंग कर चलने वालों में मचा हड़कम्प,बीते माह भी पुलिस व खनन विभाग की टीम ने चलाया था सयुक्त चेकिंग अभियान, कई ट्रको को पकड़ किया था सीज,खनन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने अपना रुख कर दिया है साफ रायल्टी चोरी व ओवरलोडिंग करने वालो को किसी भी हाल में नही जाएगा बख्सा,निरन्तर हमारी टीम जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चलाती रहेगी चेकिंग अभियान, जब तक हालातो में नही हो जाएगा सुधार हमारी टीम करती रहेगी कार्यवाही।