Bhaskar News Agency
Nov 09, 2019
फर्रुखाबाद(संजीव कुमार)- सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में अपना फैसला सुना दिया है अपने फैसले में कोर्ट ने विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को देने पर निर्णय सुनाया है वही मस्जिद के लिए 5 एकड़ की जमीन मुसलमानों को अयोध्या में ही दी जाएगी मुख्य न्यायाधीश ने अपने फैसले में आगे कहा कि राम मंदिर के लिए सरकार ट्रस्ट बनाएगी सुप्रीम कोर्ट जजों की बेंच ने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाया फैसला सुनाने वाली बेंच में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई के अलावा जस्टिस एस ए बोबडे डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण, और एस अब्दुल नजीर शामिल हैं बता दें कि मामले की लगातार 40 दिनों तक सुनवाई पर कोर्ट ने अपना फैसला 16 अक्टूबर को सुरक्षित रख लिया था और आज फैसला आने के बाद फैसले का लोगों ने स्वागत किया