क्षत्रिय महासभा का वीरपुर में हुआ आयोजन

Bhaskar News Agency

Sep 20, 2019

फर्रुखाबाद नवाबगंज -क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम पंचायत वीरपुर में क्षत्रिय समाज के लोगों को एकत्र कर एक महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगो को एक सूत्र में बाधने व अपने समाज के लोंगों को एक जुट होकर रहने की अपील की और युवायों से कहाँ की तुम युवा ही इस समाज के लिए एक मिशाल बनोंगे। इसी मौके पर उन्होंने यह भी कहाँ की आने वाली 8 सितम्बर को क्षत्रिय भवन वेवर रोड पर एकत्र होना है आज की इस महासभा की व्यवस्था वीरपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने की इस मौके पर अभिषेक ठाकुर , सुनील गौर, गोपाल ठाकुर, आकाश सेंगर, नेत्रपाल सिंह, रामवीर सेंगर ,राजेन्द्र सिंह चौहान,शिवम गौर ,भीम सिंह आदि लोग मौजूद रहें।