Bhaskar News Agency
Nov 13, 2019
कन्नौज (ब्लाक) जलालाबाद, सीतापुरपुर के रहने वाले हैं को 12:25 का वक्त था। सिटी रेलवे स्टेशन की सीढि़यों पर गंदगी का अंबार था। टिकट विडो परिसर में यात्री भटक रहे थे। पूछने पर बोले कि ट्रेन छूट गई है। किसी को तो किसी को बुढ़वल जाना था। ट्रेन आई और चली गई। एनाउंस की सुविधा नहीं होने का खामियाजा 15 यात्रियों को भुगतना पड़ा। परिसर में ही टिकट मशीन लगी थी, लेकिन टिकट निकालने वाला कर्मी गोबरेराम गायब था। कई यात्री मशीन के पास उसके इंतजार में खड़े थे। टिकट वितरण कर रहीं वाणिज्य लिपिक वीना रस्तोगी बोलीं कि वह अभी तो यहीं था, कहीं काम से गया होगा। एनाउंसमेंट के सवाल पर बोलीं कि यात्री झूठ बोल रहे होंगे। पुरुष टॉयलेट में ताला, महिला टॉयलेट में गंदगी इतनी कि यात्री बीमार हो जाएं। प्लेटफार्म पर रखे डस्टबिन पान की पीक से रंगे थे। पग-पग पर गंदगी का अंबार था, जिसे देखकर लग रहा था महीनों से झाड़ू लगा नहीं। यात्रियों से ज्यादा बेसहारा पशुओं और श्वान का डेरा दिखा।
12:35 बजे दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन रुकी नहीं। देखते ही देखते आसपास छिपे अवैध वेंडर प्लेटफार्म पर प्रकट हो गए। चलती ट्रेन से ही वेंडर उतर रहे थे और सामान लेकर चढ़ रहे थे, लेकिन आरपीएफ गायब थी। बुधवार को सिटी स्टेशन की पड़ताल करने पहुंची ‘की टीम को मिली ये अव्यवस्थाएं तो महज एक बानगी है। आसपास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस स्टेशन का प्रतिदिन का यही हाल है। सुविधाओं पर ‘ताला’ लगा रहता है। हैरानी की बात है कि चार दिन पूर्व स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम मुरादाबाद की चेतावनी, फटकार और आदेश के बाद भी स्टेशन अधीक्षक श्रीराम वर्मा जागे नहीं।