Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)कलेक्ट्रेट सभागार में 19 से 25 नवम्बर 2019 तक मनाये जाने वाले कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कौमी एकता सप्ताह पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों को विधिवत एवं विस्तार रूप से मनाया जायें और होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सबसे पहले नोडल बनाये गये विभागीय अधिकारियों की होगी और कार्यक्रमों के आयोजन में सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सहयोग किया जाये।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में सदस्यों की राय पर जिलाधिकारी ने कहा 19 नवम्बर को कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे समस्त कार्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित प्रतिज्ञा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि इससे पहले जनपद की गंगा जमुनी तहजीब के तहत गांधी भवन से प्रातः 10 बजे जनपद की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल को जागृत करने हेतु विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हाईस्कू-इण्टर कालेज एवं मदरसों के छात्रों एवं हिन्दू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म के लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा रैली में छात्रों की लाने की जिम्मेदारी डीआईओएस एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की होगी और इसके उपरान्त गांधी भवन में सभी को राष्ट्रीय अखण्डता प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से गांधी भवन में अल्पसंख्यक गोष्ठी दिवस तथा 21 नवम्बर को सीएसएन डिग्री कालेज में भाषाई सद्भावना दिवस पर गोष्ठी, कवि सम्मेलन एवं मुशहयरा का आयोजन डीआईओएस एव ंबीएसए द्वारा स्वंय सेवी संस्थाओं के सदस्यों के सहयोग से कराया जायेगा। 22 नवम्बर को गांधी भवन में कमजोर वर्ग दिवस, स्वच्छता, पोषणहार (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व समाज के अन्य कमजोर वर्गो के उत्थान से संबंधित शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम व उनके क्रियावन्यन में आने वाली कठिनाइयों पर विचार विर्मश किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम की नोडल मुख्य विकास अधिकारी होगी और इसमें अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग, विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, पीओ डूडा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, ईओ आदि के साथ प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय के 5-5 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होने कहा कि 23 नवम्बर को महिला दिवस के अवसर पर पंचायत राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका एवं उनके योगदान पर कार्यक्रम गांधी भवन में होगा तथा 24 नवम्बर को राजकीय इण्टर कालेज में कौमी एकता पर जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, अपरान्ह 12 बजे जिला चिकित्सालय में रक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा अपरान्ह 02 बजे स्पोटर्स स्टेडियम में सांस्कृतिक एकता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और 25 नवम्बर का गांधी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से उपभोक्ता संरक्षण विषय एवं खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण पर गोष्ठी तथा अपरान्ह 02 बजे पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थि समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कौमी एकता एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि हिन्द, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मो के लोगों के साथ समन्वय बनाकर समस्त कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर आयोजित करायें और जनपद की एकता की मिशाल को कायम रखें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश कि कौमी एकता सप्ताह के दौरान समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में भी नगर में होने वाले कार्यक्रमों की तर्ज पर गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं एवं सभी धर्म के लोगों के सहायोग आयोजन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्टेªट मनोज कुमार सागर, डीआईओएस वीके दूबे, बीएसए हेमन्त राव, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, स्वयं सेवी लल्लू दादा, अविनाश चन्द्र गुप्ता, जोगेन्दर सिंह गांधी, अखिलेश गुप्ता, वसीम अहमद, अनिल सिंह, अंजली सिंह, आलोक श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।