Bhaskar News Agency
Nov 09, 2019
सुल्तानपुर(शिवशंकर पांडेय) सुलतानपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ओदरा,बेलाशंकरपुर, बभनगंवा, झौवारा, गौतमपुर, सहित कई गांवों में शाम ढलते ही अवैध खनन शुरू हो जाता है।, अवैध खनन पर रोक के बावजूद कोतवाली देहात पुलिस की संलिप्तता से रोजाना यह जारी है।ईंट भट्ठो पर रोजाना अविध खनन की मिट्टी के ढेर लग रहे है जो इसको प्रमाणित कर रहे है। अवैध खनन मामले मे शनिवार की शाम, एस आई सुरेंद्र सिंह ने जेसीबी व डम्फर को पकड़ा है वही खनन माफिया मामले को मैनेज करने में जुटे। एक हल्का सिपाही की भूमिका अवैध खनन मे संदिग्ध है।