Bhaskar News Agency
Nov 26, 2019
- घर मे घुसकर महिला को अपमानित करने का मामला।
- पीड़ित परिवार ने सांसद, विधायक व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
सुलतानपुर(शिव पांडेय)कोतवाली देहात के दो उपनिरीक्षकों द्वारा नदी किनारे के गांव मे एक महिला के घर मे घुसकर अपमानित करने तथा धन उगाही करने का मामला सामने आया है जिसके बाद महिला व उसके पति ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की तथा स्थानीय विधायक ने दरोगाओं के स्थानांतरण को एसपी को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री को दिऐ गये शिकायती पत्र के मुताबिक कोतवाली देहात थाने के दो दरोगा नरेन्द्र बहादुर सिह और सुरेन्द्र सिंह 8/11/19 को गोमती नदी किनारे कुछमुछ के बरगदवा गांव मे जाकर बीडीसी सदस्य मुरता देवी के घर मे जबरन घुसकर एक डिब्बा रखकर वीडीओ बनाने लगे तथा विरोध करने पर महिला से अभद्रता व अपमानजनक व्यवहार किया है। प्रार्थी का पति शोभनाथ निषाद बीमार है जिसका इलाज मेडिकल कालेज मे चल रहा है। इस व्यवहार की शिकायत पति पत्नी ने थाने पर की तो कोई कारवायी नही हुई अपितु दोनो दरोगा इनके घर जाकर धौंस जमाऐ तथा धन उगाही की मांग भी की है। पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला मुरता देवी तथा उसके पति शोभनाथ जो कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी हैं। दोनो ने मामले की लिखित शिकायत 15/11/19 को मुख्यमंत्री से की तथा लंभुआ विधायक से भी प्रकरण बताकर गुहार की। बूथ अध्यक्ष का मामले देखकर विधायक देवमणि द्विवेदी ने 21/11/19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को पत्र लिखकर दोनो उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण गैर जनपद किऐ जाने की मांग की है।