कोटे की दुकान से 58 कुंतल राशन गायब करने पर मुकदमा दर्ज

Bhaskar News Agency

Nov 04, 2019

कोटेदार ने राशन चोरी की बनाई थी रणनीति

सुल्तानपुर (शिव पांडेय)  बल्दीराय तहसील क्षेत्र के उचित दर विक्रेता (कोटेदार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज। ऐंजर गांव के कोटेदार राम प्रताप मिश्र की खिलाफ 58 कुंतल खाद्यान्न गायब करने के आरोप में सप्लाई इस्पेक्टर राम कुँवर आर्या ने बल्दीराय थाना में तहरीर देकर पंजीकृत कराया मुकदमा,जिले के कोटेदारों में मचा हड़कंप।