Bhaskar News Agency
Sep 13, 2019
फर्रुखाबाद /कमालगंज-(रवि कुमार)- सरकार के तमाम उपाये करने के पश्चात भी अभी तक कोई हल नहीं निकलता दिख रहा है। जंहा कभी राशन वितरण में कोटेदार रजिस्टर पर हस्ताक्षर लिया करता था उसके बाद राशन दिया करता था लेकिन यह उसकी पूर्ण मनमानी थी की वह किसे कितना राशन दे और किसे नहीं भी दे इस व्यवस्था को बदलते हुए प्रदेश सरकार ने फिन्गाप्रेंट मशीन का तरीका निकला। जिससे उपभोग्ता को उसके हिस्से का उचित राशन उचित दर पर मिल सके जिसके बाद कुछ जगहों पर व्यवस्था में बदलाब भी देखने को मिलता है। मगर यंहा का तो आलम ही कुछ और है हम बात कर रहे है ब्लाक के खुदागंज कस्बा में राशन वितरण प्रणाली में मिट्टी का तेल वितरण करने पर ना तो वितरक दी गई मशीन पर उंगलियों के निशान नहीं देते हैं। मनमानी तरीके से मूल्य लेते हैं जो निर्धारित मूल्यों से ऊपर होते हैं खुदागंज निवासी अनिल कुमार गुप्ता से मिलने पर यह जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने बताया की यंहा मनमाने डंग से कार्य किया जा रहा है ।