Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)केंद्रीय विद्यालय मलियामऊ में वार्षिक खेल दिवस के भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वी के दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार आचार सेवानिवृत्त केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं धनंजय मिश्रा प्रबंधक डॉ हरिशंकर मिश्र ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस ने किया।
बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया। शुक्रवार को मलिहामऊ स्थित केंद्रीय विद्यालय हरदोई के परिसर में धूमधाम से वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्य श्रीमती सावित्री देवी एवं अन्य मंचासीन अतिथि ने विद्यालय में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस ,लेमन स्पून रेस, बोरा रेस, स्किपिंग रेस में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के बाद कक्षा 7, 8 के विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुतकिये।इसमें स्वागत गीत, स्वागत नृत्य एवं व्यायाम व योगा विशेष उल्लेखनीय रहा।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में विजेता प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्राचार्य श्रीमती सावित्री देवी एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।