किसी भी अनहोनी सेे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है:- पुलकित खरे

Bhaskar News Agency

Oct. 22, 2019

हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)आयोध्या मुद्दे पर आने वाले उच्च न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्वेश्य से जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक एवं प्रबुद्व जनों की पुलिस लाइन सभागार में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा आयोध्या मामले में फैसला किसी के भी पक्ष में आये, हम सभी को उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए जनपद में आपसी भाईचारा, सौह्ार्द, एकता बनाये के रखने के साथ सभी का कर्तव्य है कि जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखें। उन्होने उपस्थित राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, अन्य प्रतिनिधियों, व्यापार, उद्योग मण्डल के पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एंव समाज सेवा से जुड़े सभी धर्म के जागरूक प्रबुद्व जीवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र एवं समाज के नवजवानों तथा छात्रों को जागरूक करें कि शासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी दशा में जनपद में कहीं भी उग्र प्रर्दशन, जुलूस तथा जाम आदि न लगायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद मंे शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं किसी भी अनहोनी सेे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है और जनपद के सभी क्षेत्रों के उपद्रवी, अव्यवस्था फैेलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया, वाट्स एप आदि के माध्यम से फैलाने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होने की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दें तथा अपने स्तर से कोई भी निर्णय न लें। उन्होने कहा कि जनपद में सभी स्थानों पर हिन्दू व मुस्लिम भाईयों में किसी प्रकार का विवाद नहीं है और सभी एक दूसरे का सम्मान करते हुए सभी त्यौहार एक साथ मनाते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपस में मिल जुल कर भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी सभी राजनैनितक दलों एवं प्रबुद्व जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी एक दूसरे का सम्मान करें और किसी धर्म या जाति पर किसी प्रकार की टिप्पड़ी न करें और मा0 उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के साथ समाज में आपसी सौह्र्द एवं भाईचारा कायम रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण शास्त्री, सपा जिलाध्यक्ष श्री सराफत अली, कांगेज जिलाध्यक्ष श्री आशीष सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष, मण्डी समिति अध्यक्ष, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, मदरसा के बड़े हाजी जी एवं वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ आदि ने जिला प्रशासन एंव जिलाधिकारी की प्रशंसा कहा कि जनपद में कभी भी किसी क्षेत्र में हिन्दू/मुस्लिम विवाद नहीं हुआ और हमेशा अमन चैन बना रहा है तथा आश्वासन दिया कि आगे भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया जायेगा और कहीं भी आशान्ति का महौल नहीं होने दिया जायेगा और जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को कलंक नही लगने दिया जायेगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक कु0ज्ञांन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, सीओ सिटी विजय राणा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित प्रबुद्वजन एवं पत्रकार आदि उपस्थित रहे।