Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
सुल्तानपुर(अश्विनी सिंह) चीनी मिल पहुंचे कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह। 37वें पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ। मंत्री जय प्रताप सिंह ने पूजा पाठ कर किया पेराई सत्र का शुभारम्भ। कई विधायकों समेत डीएम भी रही मौजूद। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैदपुर में है किसान सहकारी चीनीमिल। चीनी मिल के शुभारंभ होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। जहां अब किसान अपने गन्ने को औने पौने दाम के बजाय अच्छे दामों पर बेंचकर मुनाफा कर सकेंगे। वहीं गन्ने को बेचकर खेत मे गेहूं की बुआई भी कर सकेंगे।