Bhaskar News Agency
Oct.15, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित मे पूरे देश मे किसान सम्मान योजना लागू कर परिकल्पना की कि यह योजना किसानों को समय समय पर उनकी जरुरत पूरी कर सकेगी।लेकिन इस योजना के जिम्मेदार इसमे पलीता लगाने से वाज नही आ रहे है।गौरतलब है कि इससे पूर्ब सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन कराकर आच्छादित कराने की बात कही गयी लेकिन तहसील की प्रथम इकाई लेखपाल व डाटा फीडिंग करने वालो ने इसमे खेल खेल ही दिया।हजारों किसान का रजिस्ट्रेशन ही नही किया गया।इसकी बानगी आज जिला क्रषि अधिकारी के कार्यालय मे देखने मे आयी यहाँ सैकडो किसान कार्यालय पर अपना किसान सम्मान निधि मे अपना रजिस्ट्रेशन कराने आये थे।यहाँ कार्यालय पर आये सवायजपुर तहसील क्षेत्र के गांव तिथिगांव निवासी उदयवीर ने बताया कि तीनबार फार्म लेखपाल को दिया उसके बाद तहसील जाकर फार्म जमा कराया आज यहाँ आये है यहाँ कोई सुन नही रहा है। किसान राजेंद्र ने बताया कि लेखपाल को 200रूपये भी दिये लेकिन रजिस्ट्रेशन नही हुआ वही टडियावा के बहोरवा गांव निवासी किसान सुधीर कुमार ने बताया कि 5बार तहसील मे फार्म दिया।क्रषि निदेशक को दिया आज यहां आये है लेकिन रजिस्ट्रेशन नही हो सका।किसानों की समस्या को लेकर जब उमेश शाहू से जानकारी चाही गयी तो वह कार्यालय मे नही थे।दूरभाष पर प्रयास किया गया तो सम्पर्क नही हो सका। फिलहाल किसानों को सम्मान देने बात कहने वाले प्रधानमंत्री के सपनो को चकनाचूर कर क्रषि व राजस्व विभाग किसानों को अपमानित करने से भी नही चूक रहे है।इसयोजना मे किसानों के खाते व आधार भी गलत फीड कर योजना से बंचित कर दिया गया है।