किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई को ज्ञापन सौंपा

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

हरदोई (अतुल कुमार चौहान )भारतीय किसान यूनियन (भानू) की एक किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत 20/11/2019 को हरदोई कचेहरी परिसर मे जिलाध्यक्ष समर सिंह व{युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह (रिंकू)} की अगुवाई में की गई जिसमे किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई को ज्ञापन सौंपा!