कालेज एवं छात्रावास निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये:- पुलकित खरे

Bhaskar News Agency

Nov 02, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज ब्लाक शाहाबाद के ग्राम गढ़ी खुर्द में निर्मित आईटीआई तथा शाहाबाद कस्बे में निर्माणाधीन बालिका इण्टर कालेज, छात्रावास एवं विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। आईटीआई निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, शौचालय, वासवेसन, वर्कशाप, विद्युत उपकरण, खिड़की में लगी सरिया आदि को देखा तथा उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर एवं जेई को निर्देश दिये कि जहां-जहां कमियां रह गयी है उन्हें हैण्ड ओवर होने से पहले ठीक करायें तथा आईटीआई के अन्दर की सड़क, विद्युतीकरण एवं अन्य कुछ कार्य पूर्ण न होने पर भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त शेष कार्यो को तय समयसीमा में कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरान्त उन्होने शाहाबाद कस्बें में निर्माणाधीन बालिका इण्टर कालेज व छात्रावास का निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट मैनेजर एवं जेई को निर्देश दिये कि निर्माण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये और पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होने कालेज व छात्रावास के भवन, शौचालय आदि को देखा तथा निर्देश दिये कि निर्माण में मानक के अनुरूप ईंट, सीमेंट आदि का प्रयोग किया जाये और निर्माण कार्य समयसीमा में पूरा करायें।
जिलाधिकारी ने इसके बाद विकास खण्ड कार्यालय शाहाबाद का निरीक्षण किया और निरीक्षण में स्थापना लिपिक से कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ पास बुक में 2018 के बाद अंकन न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक एवं जीपीएफ पास बुक में वर्तमान तक का अंकन तत्काल करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होने कृषि विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिये कि किसान मित्रों के साथ बैठक करें और निर्देश दें कि उनके क्षेत्र के गांव में पराली जलाने वाले किसानों को चिहिंत करें और उन्हें नोटिस भेजने के साथ विधिक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि जिन किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आधार या खाते आदि गलत हो गये है उन्हें तत्काल ठीक करायें ताकि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त प्राप्त हो सके। उन्होने लघु सिंचाई के ब्लाक स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिये कि मानक के अनुसार प्रत्येक माह क्षेत्र के पात्र किसानों की बोरिंग कराये। स्वरोजगार योजना से संबंधित ब्लाक स्तरीय अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विगत माह में ब्लाक शाहाबाद में गांव स्तर पर बनाये गये महिला समूहों की जानकारी उपलब्ध करायें तथा कितनों को सीसीएल आदि जारी की गयी है।
निरीक्षण के दौरान ब्लाक में बनी सुन्दर अचल वाटिका एवं साफ-सफाई पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया तथा खण्ड विकास अधिकारी ऋषि कुमार से कहा कि अपने कार्यालय में अच्छे पर्दे लगवाये तथा अलमारियों को एक रंग में पेंट कराकर कतारबद्व रखवायें और कण्डम सामान को स्टोर रूम में लिस्ट बनवाकर रखवायें। उन्होने कार्यालय में प्रातः 09 से 11 बजे के बीच प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारत समय में करायें और निस्तारित शिकायत की जानकारी शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायें