कार में भीषण आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की झुलसकर मौत

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

एटा-अलीगंज मार्ग पर शनिवार सुबह एक कार में भीषण आग लगने से उसमें सवार पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में केवल 15 वर्षीय किशोरी जीवित बची है। उसे इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है।
पुलिस के मुताबिक एटा-अलीगंज मार्ग पर हिम्मतपुर ईंट-भट्टा गांव के समीप सुबह सीमेंट से लदे ट्रक और कार की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक से टकराते ही कार में आग लग गई। इससे पांच लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग नई दिल्ली से लौट रहे थे। शनिवार तड़के इस भीषण सड़क हादसे से एटा-अलीगंज मार्ग पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।