Bhaskar News Agency
Nov 20, 2019
फर्रुखाबाद अंकित दुबे 4676 आज सुबह हजियापुर चौराहे पर शमशाबाद कीकी ओर से चली आ रही है कार ने फर्रुखाबाद की तरफ जाते हुए लोडर में टक्कर मारी जिसे वहां पर मौजूदा जो ग्रामीण थे वह बाल-बाल बच गए टक्कर लगने से लोडर वही चौराहे पर पलट गया काफी मशक्कत के बाद लोडर में बैठे तीन लोग को बड़ी मुश्किल से निकाला गया कार चला रहे ड्राइवर का कहना है की लोडर वाले की गलती है जबकि लोडर रोड पर क्रश हो रहा था लेकिन कार वाले ने आकर सीधा टक्कर मार दी