कार ने महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, कई फीट हवा में उछली महिला; मौके पर मौत

Bhaskar News Agency

Dec 09, 2019

मोगा(गुरमीत कौर) पंजाब के मोगा में सोमवार सुबह एक कार चालक ने सड़क पर चल रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी। इससे महिला कई फीट में हवा में उछल गई और मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना मोगा के चड़िक रोड की है।

सोमवार सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर यहां कुलदीप कौर रोजाना की तरह गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद दूध लेकर लौट रही थी। घर से चंद कदम की दूरी पर कुलदीप को पीछे से आ रही एक वैगन-आर कार ने चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगने के बाद महिला कई फीट हवा में उछली और सड़क के किनारे जा गिरी। महज 3 सेकंड्स में कार चालक महिला की जान लेकर मौके से फरार हो गया।

उधर, घर पर सुबह की चाय के इंतजार में बैठे परिवार को जैसे ही हादसे का पता चला, सभी मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।