Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
सुलतानपुर अखण्डनगर( विमलेश कुमार दूबे) लोकनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक को गंभीर चोट आयी। कार जिसका नम्बर यू पी 45 यू 0862 है , अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक का एक पैर एक हाथ टूट गया।जिसका नाम इंद्रमणि , अकबरपुर निवासी है । 112 नम्बर पुलिस की गाड़ी से सामुदायिक केंद्र दोस्तपुर लाया गया डॉक्टरों ने 108 एम्बुलेंस से अम्बेडकर नगर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। कार के नंबर से गाड़ी मालिक का नाम श्रीमती सुवाशिनी सत्य आर्या है । कार ड्राइबर मौके पर फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुचकर कार को थाना दोस्तपुर ले गए।