Bhaskar News Agency
Sep 28, 2019
फर्रुखाबाद( संवाददाता( रवि कुमार राजपूत4703) कायमगंज बाईपास मार्ग पर खान पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही कार को देखकर वृद्ध की स्कूटी फिसल गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया जनपद एटा के गांव कदरागंज पहेलियां निवासी राम चेतन 58 वर्षीय पुत्र सीताराम टीवीएस स्कूटी से क्षेत्र गांव अताईपुर आश्रम पर जा रहे थे उसके साथ में राजा राम निवासी अताईपुर भी बैठे थे वृद्ध जैसे ही कायमगंज बाईपास खान पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही कार को देखकर संतुलन खो बैठा और स्कूटी गिर गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया कार चालक अदीव निवासी रायपुर कायमगंज ने तुरंत वृद्ध को मानवता के नाते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां वृद्ध का उपचार किया जा रहा है।