Bhaskar News Agency
Sep 01, 2019
महोबा- राजेंद्र कुमार तिवारी को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। वह अभी तक अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग और कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर थे। मुख्य सचिव बनाए जाने से राजेंद्र कुमार के गृह जनपद महोबा में खुशी का माहौल है। राजेंद्र के पिता गया प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे हैं। राजेंद्र के दो भाई भी आईएएस हैं। वह झारखंड और पंजाब में कार्यरत हैं। पिता गया प्रसाद ने बताया कि कला व अभिनय में खासी रूचि रखने वाला उनका बेटा राजेंद्र रामलीला में लक्ष्मण का रोल निभा चुका है।
तीनों भाई आईएएस, भाभी केंद्र में
राजेंद्र कुमार तिवारी मूलरूप से महोबा के मलकपुरा मुहल्ले के रहने वाले हैं। जब उनके कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाने की खबर आई तो घर में बधाई देने के लिए लोग पहुंच गए। पिता गया प्रसाद ने बताया कि राजेंद्र का बचपन से ही पड़ोसियों से खास लगाव रहा है। बचपन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया करते थे। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाले राजेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा बुंदेलखंड के ही जनपद ललितपुर में पूरी हुई है।